बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के खेला गांव निवासी रिंकू ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो महीने पहले गांव में हुई हत्या की घटना में उनके साले प्रदीप को स्थानीय राजनीति के चलते झूठा फंसाया जा रहा है। रिंकू ने बताया कि उनका साला प्रदीप मध्य प्रदेश में बीएसएफ में तैनात है और घटना के समय ड्यूटी पर था। रिंकू के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोग राजनीतिक रंजिश और आपसी वैमनस्य के कारण प्रदीप की छवि खराब करने और उसे अभियुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग गलत बयानबाजी कर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उनके पास ऐसे कई साक्ष्य हैं जो प्रदीप की निर्दोषता साबित करते हैं। रिंकू ने एसपी को बताया कि उनके परिवार की प्रतिष्ठा और प्रदीप के करियर पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते सही जांच नहीं की गई, तो एक निर्दोष व्यक्ति गंभीर मामले में फंस सकता है। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने और उनके साले को न्याय दिलाने की मांग की। शिकायत मिलने पर एसपी सूरज कुमार राय ने मामले की विस्तृत जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा और किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। पीड़ित परिवार ने एसपी के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए जल्द न्याय मिलने की उम्मीद व्यक्त की है।
https://ift.tt/Dmw4i95
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply