इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा कस्बे स्थित एक गेस्टहाउस में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।द्वारचार के बीच डीजे की धुन पर नाच रहे एक बाराती ने अचानक पिस्टल से फायर कर दिया। गोली पास खड़े नगरिया खनाबांध निवासी सूर्यकांत गुप्ता के पेट में जा धंसी।घटना के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गई। घायल युवक को तुरंत पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज जारी है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोली चलाने वाला युवक बीएसएफ का जवान है।दूल्हे को साथ लेकर पुलिस उसके घर पहुंची और लाइसेंसी पिस्टल समेत महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी की पहचान शेष कुमार यादव पुत्र तेजपाल यादव, निवासी नगला खंगर (फिरोजाबाद), हाल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा, के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जैसलमेर बीएसएफ में तैनात है।पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त कर ली है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू एसएसपी ने बताया कि आरोपी का शस्त्र लाइसेंस, जो जम्मू-कश्मीर से निर्गत है, निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।साथ ही उसके कमांडेंट को पत्र भेजकर अनुशासनात्मक कार्रवाई, यहां तक कि सेवा से बर्खास्तगी तक की संस्तुति की जाएगी।
हर्ष फायरिंग के खिलाफ सख्त चेतावनी एसएसपी ने शादी समारोह और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग पर रोक को लेकर लोगों से अपील की।उन्होंने गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देश दिए कि शादी की बुकिंग से पहले लिखित में आश्वासन लें कि हर्ष फायरिंग नहीं होगी।उन्होंने कहा कि ऐसे कदम ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं।
https://ift.tt/GeQw2sx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply