मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर मोर्चा सूरजपुर गांव में बीएसएफ जवान अरविंद यादव पुत्र नैपाल यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। अरविंद यादव कोलकाता के मालदा में बीएसएफ में तैनात थे। 6 दिसंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने से उनका निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। जवान का अंतिम संस्कार घर से करीब 500 मीटर दूर सरयू तट पर स्थित नाथ बाबा घाट पर किया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। अरविंद यादव वर्ष 2002 में बीएसएफ में शामिल हुए थे। उनके परिवार में पत्नी रंभा यादव, एक वर्षीय बेटा अनंत यादव और पांच वर्षीय बेटी आर्या यादव हैं। मधुबन के एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि अरविंद यादव पश्चिम बंगाल में बीएसएफ में कार्यरत थे और 6 दिसंबर को तबीयत खराब होने से उनका निधन हो गया। एसडीएम ने कहा कि उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी है और लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जवान के माता-पिता नहीं हैं और प्रशासन की ओर से परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।
https://ift.tt/zFaNKDG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply