DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बीएलओ वेंटिलेटर पर भर्ती, इलाज के लिए मदद की अपील:शिक्षक संघर्ष समिति ने दुर्व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया

गोंडा के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 336, ग्राम पंचायत बनगांई में तैनात बीएलओ व शिक्षामित्र नानबच्चा की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके इलाज के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से आर्थिक मदद जुटाई जा रही है। नानबच्चा को ऑपरेशन की आवश्यकता है, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते परिवार इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा है। इस घटना को लेकर शिक्षक संघर्ष समिति ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। समिति का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने से एक दिन पहले बीआरसी रुपईडीह में खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने नानबच्चा से दुर्व्यवहार किया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। समिति ने लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है, जिसके बाद कई लोग 500, 1000 और 2000 रुपये तक की सहायता कर रहे हैं। शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पांडे ने कहा, “खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारी मांग है कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।” सहसंयोजक गौरव पांडे ने बताया कि सभी शिक्षक और शिक्षामित्र अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, “नानबच्चा की हालत नाजुक है और परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर है, इसलिए हमने लोगों से मदद की अपील की है।”अटेवा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि “एक शिक्षक पहले ही जहर खाकर जान दे चुका है, और अब दूसरा शिक्षक परेशान होकर बीमार पड़ गया और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। आखिर कब तक शिक्षकों के साथ यह दुर्व्यवहार होता रहेगा? हम चाहते हैं कि लखनऊ में भर्ती हमारे शिक्षामित्र साथी का पूरा इलाज करवाया जाए और उन्हें इधर-उधर मदद के लिए न भटकना पड़े। हमारी ओर से सहयोग का आह्वान किया गया है और मदद मिल भी रही है।”


https://ift.tt/KDj6iXp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *