SIR के दबाव में दिन-रात डिप्रेशन में रहने वाले BLO की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे सहायक अध्यापक मोर सिंह यादव को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जहां घायल अवस्था में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मोर सिंह की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 6 दिसंबर को हुआ था एक्सिडेंट
फरीदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम डगरौली निवासी मोर सिंह यादव हरेली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। उनकी बीएलओ ड्यूटी फरीदपुर नगर क्षेत्र में लगाई गई थी। 6 दिसंबर की शाम करीब छह बजे वह छंगामल मोंटेसरी स्कूल में SIR फार्म फीडिंग का कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कंजा की जयारत के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इलाज के दौरान हुई मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि BLO मोर सिंह यादव बीच सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोटें आने के साथ कई पसलियां टूट गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को जब उनका शव उनके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक और शुभचिंतक शामिल हुए। मां की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी
परिजनों का आरोप है कि बीएलओ और SIR कार्य का अत्यधिक दबाव उन पर लगातार बना हुआ था। देर रात तक काम कराने और मानसिक तनाव के चलते वह डिप्रेशन में थे। परिजनों ने यह भी बताया कि 22 नवंबर को उनकी मां का निधन हो गया था, इसके बावजूद SIR के दबाव में उन्हें छुट्टी तक नहीं दी गई। परिजनों ने की परिवार के सहयोग की मांग
परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में संवेदनशीलता दिखाने, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और शिक्षकों पर पड़ रहे अतिरिक्त कार्यभार की समीक्षा की मांग की है। घटना ने प्रशासनिक कार्यों में लगे शिक्षकों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक 4 BLO की मौत
वहीं बरेली में अब तक SIR के दबाव में BLO की ड्यूटी कर रहे 4 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले कर्मचारी नगर निवासी सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हुई। उसके बाद इसी कॉलोनी के दूसरे टीचर अजय अग्रवाल की जान भी SIR के दबाव में चली गई। रविवार को बिशारतगंज निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा भी BLO की ड्यूटी कर रहे थे। SIR के दबाव में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
https://ift.tt/R5OJIfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply