काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चार दिन पहले हुई कार्यकारी परिषद (ईसी) की आपात बैठक के फैसलों का असर अब दिखने लगा है। बृहस्पतिवार को कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में 14 महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। इनमें चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता जैसे अहम पद भी शामिल हैं। चीफ प्रॉक्टर को बदला गया जारी आदेश के मुताबिक, महिला महाविद्यालय के केमेस्ट्री सेक्शन के प्रोफेसर संदीप पोखरिया को बीएचयू का नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह के पास थी। प्रो. संदीप पोखरिया का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ परिसर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मिलेगा। DSW के पद पर नये प्रोफेसर को जिम्मेदारी वहीं, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर रंजन कुमार सिंह को छात्र अधिष्ठाता (डीन ऑफ स्टूडेंट्स) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले यह पद प्रोफेसर एके नेमा के पास था। प्रो. रंजन कुमार सिंह का कार्यकाल भी 31 दिसंबर 2027 तक निर्धारित किया गया है। छात्र कल्याण, छात्र गतिविधियों और समस्याओं के समाधान में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। 12 अन्य पदों पर भी हुआ है फेरबदल इन दो प्रमुख नियुक्तियों के अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 12 अन्य प्रोफेसरों को भी अतिरिक्त प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन नियुक्तियों को विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिए गए निर्णय विश्वविद्यालय के समग्र हित को ध्यान में रखकर किए गए हैं। नई टीम से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह शिक्षा, अनुशासन और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी ढंग से काम करेगी।
https://ift.tt/FjcxsEu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply