महामना मदन मोहन मालवीय के जयंती के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगने वाली पुष्प प्रदर्शनी शिवमय होगी। इस पुष्प प्रदर्शनी में अलग-अलग तरह के फूलों के हजारों वैराइटी के बीच खूबसूरत फूलों से बनी झांकी इस बार इस पुष्प प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार का थीम ज्ञान से विज्ञान रहेगा। जिसमें चन्द्रयान-3 और कुंभ का थीम पर कलश लगेगा। 3 दिवसीय इस पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी 27 दिसंबर तक लोग इसे देख सकेंगे। अलग-अलग फूलों से झांकी तैयार की जा रही। इसके अलावा बीएचयू के सिंह द्वार की झांकी भी फूलों से बनेगी। 400 प्रकार के दिखेंगे फूल प्रोफेसर सरफराज ने कहा – काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी में 400 से ज्यादा फूलों की वैरायटी को लोग देख सकेंगे। इस वर्ष प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह, गुलदावदी के कटे फूल। गुलाब के कटे फूल लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाईज, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमलें रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्निंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किए जाएंगे। फल और सब्जियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी साथ ही विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय मुख्यद्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी) बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पक्षी एवं जल प्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहेंगे। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों के लोग लेंगे भाग प्रोफेसर अश्विनी ने कहा – प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग,छात्रावास, उद्यानों के साथ-साथ वाराणसी जनपद के विभिन्न संस्थाएं, 39 जीटीसी छावनी परिषद, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही) चन्दौली एवं मऊ। बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी, केन्द्रीय कारागार, वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, जिला कारागार, वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, स्थानीय नर्सरी, होटल एवं नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिए जाने की उम्मीद है।
https://ift.tt/svOoTqr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply