बिशोखर आश्रम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन गुरुवार को कथावाचक रामानुज पांडे ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और सुदामा चरित्र का वर्णन किया। कथा के समापन के अगले दिन शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही आश्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सुबह करीब 11 बजे वेद मंत्रों के उच्चारण और ‘सीताराम महाराज की जय’ के उद्घोष के साथ भंडारा प्रारंभ हुआ। इस विशाल भंडारे में सबसे पहले दूर-दराज से आए साधु-संतों और कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया इन सभी को श्री श्री 108 सीताराम महाराज ने दक्षिणा देकर विदा किया जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शाम तक आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तालग्राम थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
https://ift.tt/yUwoNEg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply