कानपुर के बिल्हौर स्थित चौबेपुर के खरगपुर गांव में दबंगों ने जमीन कब्जाने की कोशिश की। एक परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित अखिलेश तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने धीरू सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि दबंगों ने परिवार को “मेरी सरकार है” कहकर धमकाया और गांव छोड़ने को मजबूर किया। अखिलेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि 9 दिसंबर की शाम गांव के ही धीरू सिंह, बलवीर सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, नरेश सिंह उर्फ लाले और सचिन सिंह उनके घर के गेट के सामने खूंटा गाड़ने लगे। अखिलेश ने बताया- जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर मैं घर के अंदर गया। लेकिन, आरोपी इकट्ठा होकर घर में घुस आए। अखिलेश तिवारी और उनके बेटे शोभित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। धमकाया- हमारी सरकार है, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी
अखिलेश का आरोप है कि हमलावरों के करीब 20 अज्ञात साथी लाठी-डंडों के साथ बाहर खड़े रहे और पूरे घटनाक्रम के दौरान दबंगई दिखाते रहे। आरोपियों ने परिवार को धमकी दी कि उनका घर अकेला है, उसकी जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया जाएगा। साथ ही कहा कि “हमारी सरकार है, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।” अखिलेश तिवारी का कहना है कि आरोपी आए दिन उनके घर के सामने मांस पकाते हैं और विरोध करने पर जान से मारने तथा गांव छोड़ने की धमकी देते हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है और गांव छोड़ने को मजबूर हो रहा है। थाना प्रभारी बोले- जांच कर कार्रवाई करेंगे
अखिलेश के बेटे शोभित ने बताया कि वर्ष 2018 से आरोपी लगातार आतंक फैला रहे हैं। कुछ आरोपी पहले जिलाबदर भी रह चुके हैं, लेकिन कथित रूप से सफेदपोशों के संरक्षण के चलते अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। थाना प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि मामले में छह नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है। उच्चाधिकारियों को भी पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी गई है। जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। ———————- ये खबर भी पढ़िए- घाटमपुर में खेत की मेड़ पर लगी लोक अदालत: SDM ने 14 बंटवारा वादों का निस्तारण कराया, 100 किमी. रेंज के गांव में गए अफसर घाटमपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर शनिवार को राजस्व प्रशासन ने एक अनूठी पहल की। इस दौरान तहसील न्यायालय से शुरू हुआ न्याय का अभियान खेतों की मेड़ों तक पहुंचा, जहां वर्षों से लंबित भूमि विवादों का मौके पर ही समाधान किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/wS1LvV3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply