लखनऊ में तीन दिवसीय BYS तरंग फेस्ट 2025 में प्रदर्शनी में तीसरे दिन गुरुवार को भी धूम रही। इसमें हस्तशिल्प, लाइफस्टाइल, फूड और घर के सजावटी सामान के स्टॉल लगे थे। इसका आयोजन गोमतीनगर स्थित डीएलएफ मायपैड होटल में किया गया। बिल्ड योरसेल्फ सेवा संस्था ने इसके समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश स्टेट हॉर्टिकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन नवलेश प्रताप सिंह को बुलाया था। इस मौके पर नवलेश प्रताप सिंह ने कारीगरों, उद्यमियों और आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराते हैं, उनकी मेहनत को पहचान दिलाते हैं और स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कारीगरों को गुणवत्ता, नवाचार और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर बिल्ड योरसेल्फ के संस्थापक सैयद वासिउल अब्बास ने कहा कि BYS तरंग फेस्ट केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कारीगरों के सपनों को वैश्विक मंच प्रदान करने का माध्यम है। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में BYS तरंग फेस्ट का आयोजन देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी किया जाएगा।
https://ift.tt/AHmWkOC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply