इंदिरापुरम में एक बिल्डर से 2.44 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ ग्रींस निवासी बिल्डर मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में कुछ लोग उनसे प्रॉपर्टी डीलर बनकर मिले थे। उन्होंने खुद को जमीन का विशेषज्ञ बताते हुए मोहन नगर कर्मचारी आवास समिति लिमिटेड, वैशाली की जमीन लीज पर दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने कुछ दस्तावेज भी दिखाए, जिससे बिल्डर को उन पर भरोसा हो गया। आरोपियों ने मनोज कुमार सिंह को छह महीने के भीतर जमीन की लीज पूरी कराने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर बिल्डर ने 2020 से 2022 के बीच विभिन्न किस्तों में कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपये उन्हें दिए। तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी जमीन की लीज नहीं कराई गई। जब मनोज कुमार सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पहले टालमटोल की और बाद में जमीन देने या रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद मनोज कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला एंटी फ्रॉड सेल को सौंपा गया, जहां जांच में आरोप सही पाए गए। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने सतीश शर्मा, भूषण त्यागी, योगेंद्र मुगराई, संजीव सोनी और साजिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/OaNY3hf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply