हरदोई के बिलग्राम में न्यायालय परिसर की बदहाल व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन और बार एसोसिएशन बिलग्राम की संयुक्त बैठक में अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायालय परिसर में साफ-सफाई, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है। प्रशासन लगातार इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। अधिवक्ताओं के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को प्रशासन को एक स्पष्ट प्रस्ताव देकर दो दिन के भीतर सुधार की मांग की गई थी। हालांकि, इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिसर में गंदगी, पानी की कमी और आवश्यक सुविधाओं के अभाव के कारण अधिवक्ताओं को काम करने में परेशानी हो रही है। इस उपेक्षा से नाराज अधिवक्ताओं ने बैठक में एक कड़ा विरोध प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में और कठोर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और अधिकारियों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/iE1Anx9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply