मऊ के बलिया मोड़ पर स्थित एक बियर बार में पैसे मांगना संचालक को भारी पड़ गया। शनिवार देर रात बदमाशों के एक समूह ने बियर बार संचालक और उनके बेटे पर लाठी-डंडों और बोतलों से हमला कर दिया। हमले में संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिर में करीब 15 टांके लगे हैं। पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। घटना 13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की है। ख्वाजाजहांपुर बलिया मोड़ पर चेतक रेस्टोरेंट (बियर बार) संचालित करने वाले मुराली सिंह उस वक्त काउंटर पर बैठे थे। तभी 8 से 9 युवक बार में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने बिना भुगतान किए एक के बाद एक 15 बियर मंगवाईं। मुराली सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने बियर के पैसे मांगे तो युवक गाली-गलौज पर उतर आए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि रोहित सिंह, दुर्गेश सिंह, विनयकांत सिंह, प्रदीप वर्मा, शुभम समेत 7-8 अन्य लोगों ने बोतल और लोहे की रॉड से मुराली सिंह और उनके बेटे पर हमला कर दिया। जनरेटर के हैंडल से सिर पर वार हमलावरों के हाथ में जनरेटर का हैंडल भी था, जिससे मुराली सिंह के सिर पर वार किया गया। हमले के बाद पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आरोपी फरार हो गए। घायल मुराली सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में करीब 15 टांके लगाए गए। 3200 रुपए का था पुराना बकाया पीड़ित ने बताया कि हमलावरों पर पहले से करीब 3200 रुपए का बकाया था। आरोपी रूम मालिक के भतीजे बताए जा रहे हैं। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने और रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी भी दी। बार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह 8-9 लोग मिलकर संचालक और उनके बेटे को बेरहमी से पीट रहे हैं। पुलिस बोली- मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बियर बार में मारपीट की सूचना मिली थी। पीड़ित की तहरीर पर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है, वहीं इलाके में घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/Uv4T9Bf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply