कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार मामा-भांजा अनियंत्रित होकर बाइक समेत रामगंगा नहर में जा गिरे। हादसे में भांजे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मामा की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मझावन गांव निवासी अमन (30) पुत्र स्व. राजेश अपने मामा छिद्दू पुत्र स्व. मैकू, निवासी ग्राम बारा थाना अकबरपुर, कानपुर देहात के साथ बाइक से मझावन जा रहा था। जैसे ही दोनों बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर झाल के पास पहुंचे, अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक सहित रामगंगा नहर में जा गिरे। घटना को देखकर आसपास मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को नहर से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अमन ने दम तोड़ दिया। वहीं मामा छिद्दू की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक अमन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Qd8Cm2j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply