कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रही किन्नर आशमा मामूली रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिधनू के शम्भुआ गांव निवासी मनीष (35) और लवकुश विहार, नौबस्ता निवासी किन्नर आशमा ढोलक बजाकर बधाई मांगने का काम करते थे। शनिवार सुबह दोनों स्कूटी से धर्मपुर बंबा की ओर जा रहे थे। रमईपुर-सचेंडी चौराहे के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे मनीष डंपर के पिछले पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रही किन्नर आशमा उछलकर हाईवे के दूसरी ओर जा गिरीं और उन्हें मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/mpo4PdC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply