कानपुर के बिधनू में तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, काम कर घर आ रहे थे
सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन गांव निवासी संदीप यादव पुत्र वीरेंद्र यादव देर रात बाइक से काम करके कानपुर से वापस घर लौट रहे थे, तभी कानपुर सागर हाइवे पर स्थित रमईपुर के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक लेकर चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राजगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाइवे पर आधा घंटे बाधित हुआ यातयात
घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर लगभग आधा घंटे यातायात प्रभावित रहा, बिधनू पुलिस ने युवक के शव को कानपुर सागर हाइवे से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान हाइवे पर लगभग आधा घंटे यातयात प्रभावित रहा। पुलिस ने बाइक को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया।
https://ift.tt/lDR5gik
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply