कानपुर के बिठूर में ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत शुक्रवार को बिठूर पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब और केमिकल नष्ट किया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी टीम की मौजूदगी में की गई। नष्ट की गई सामग्री में लगभग 180 पेटी देशी शराब और पांच ड्रम केमिकल शामिल था। इसे बिठूर थाने के पास एक गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। यह शराब वर्ष 2017 के आबकारी मुकदमों से संबंधित थी। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि यह शराब दो अलग-अलग मुकदमों में बरामद हुई थी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सटीक सूचना पर इसे बिठूर के मंधना क्षेत्र से जब्त किया था। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, और बरामद शराब को मालखाने में सुरक्षित रखा गया था। शुक्रवार को एसीजेएम प्रथम के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश के बाद, आबकारी टीम की उपस्थिति में इस अवैध शराब, शराब बनाने के केमिकल और संबंधित उपकरणों को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए कुल माल की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/RbVs8ZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply