बुलंदशहर में बिजली विभाग की ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाएं शनिवार रात 10 बजे से 14 घंटे के लिए बंद रहेंगी। आरएमएस बिलिंग प्रणाली को अपग्रेड किए जाने के कारण उपभोक्ता इस दौरान बिल जमा करने, नए कनेक्शन लेने और अन्य संबंधित कार्य नहीं कर पाएंगे। इस अवधि में बिजली के बिल जमा करने, नए कनेक्शन जारी करने, लोड बढ़ाने, बिल संशोधन, यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप का उपयोग और स्मार्ट मीटर रिचार्ज सहित सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से होने वाले कार्य पूरी तरह से बंद रहेंगे। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि विभाग आरएमएस पोर्टल को अपग्रेड कर रहा है। इसी के चलते शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने वाले सभी कार्य निलंबित रहेंगे। इस तकनीकी अपग्रेडेशन से जिले के लगभग छह लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर किसी भी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। विभाग ने बताया कि सॉफ्टवेयर को सफलतापूर्वक अपग्रेड किए जाने के बाद सभी सेवाएं पूर्व की भांति सामान्य रूप से चालू कर दी जाएंगी।
https://ift.tt/GJhgT4y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply