अम्बेडकरनगर में बिजली बिल राहत योजना शुरू हुए एक माह होने वाला है, लेकिन अब तक योजना के तहत केवल 32 करोड़ रुपये का ही बिल जमा हो सका है। वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने पर अधीक्षण अभियंता ने 15 अवर अभियंताओं (जेई) को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल में राहत देने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना 1 दिसंबर से लागू की गई है। पिछले 27 दिनों में, कुल 29,250 उपभोक्ताओं ने 32 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया बिजली बिल जमा कराया है। योजना के तहत बिल जमा करने की सुविधा के लिए अकबरपुर बिजली घर शनिवार अवकाश के दिन भी खुला रहा। वसूली में लापरवाही सामने आने के बाद अधीक्षण अभियंता ने जलालपुर, तेंदुआईकला, भीटी, रामनगर, आलापुर तहसील, महरुआ, हंसवर, मकोईया, बेवाना, इल्तिफातगंज, नेवादा और कल्याणपुर सहित 15 अवर अभियंताओं को खराब प्रगति के लिए नोटिस जारी की है। अब खराब प्रदर्शन वाले डिवीजनों के एसडीओ को भी नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है। अकबरपुर के अफजलपुर निवासी मनोज ने बताया कि उनका 21 हजार रुपये का बकाया बिल था, जिस पर उन्हें 9 हजार रुपये की छूट मिली है। अधिशासी अभियंता अकबरपुर, प्रेमचंद ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए बिजली घरों पर जाकर अपना बकाया बिल जमा करें। अधीक्षण अभियंता रजनीश श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि अपेक्षित प्रगति न होने पर 15 जेई के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
https://ift.tt/6Op1Xzv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply