जौनपुर के बक्शा स्थित विद्युत वितरण खंड चतुर्थ ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल राहत योजना 2025 का लाभ उठाने की अपील की है। इस योजना का लाभ उठाने का आज अंतिम दिन है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए, आज सभी कैश काउंटर अंतिम उपभोक्ता के मौजूद रहने तक खुले रहेंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं को कम से कम अपना ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाने की सलाह दी है। अधिशासी अभियंता वी.के. सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को गोरा बादशाहपुर का कैश काउंटर रात 9 बजे तक खुला रहा था। खंड के अंतर्गत अब तक लगभग 800 ओटीएस रजिस्ट्रेशन किए गए हैं, जिससे 1.5 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बिजली चोरी के 24 मामलों में भी लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। जनता से अपील की गई है कि वे चोरी के प्रकरणों में भी छूट का लाभ लेते हुए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।
https://ift.tt/UiVefaE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply