बिजली बिल का बकाया अधिक हो गया है और जमा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास छूट पाने का मौका है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ‘बिजली बिल राहत योजना-2025’ लागू की है। योजना में दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन और एक किलोवाट के वाणिज्यिक कनेक्शन पर उपभोक्ता को 30 दिन में बिल का पूर्ण भुगतान करने पर 25% तक छूट मिलेगी। दूसरा चरण जनवरी और तीसरा फरवरी में चलेगा। एसडीओ व एक्सईएन दफ्तर में 2000 रुपये का भुगतान कर पंजीकरण कराया जा सकता है। पहले जानते हैं बिजली बिल राहत योजना को विद्युत विभाग प्रत्येक वर्ष बड़े बकायेदारों को राहत देने के उद्देश्य से सर चार्ज माफी योजना लाता है। इसमें उन्हें भुगतान करने पर शत प्रतिशत सर चार्ज में छूट मिलती है। पहली बार विभाग ने मूल बिल के बकायेदारों को 25 प्रतिशत छूट के जरिए राहत देने का मन बनाया है। इसके अलावा बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी निर्धारित टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। तीन चरण में लागू की गई योजना विद्युत विभाग के अफसरों ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना-2025 को तीन चरण में लागू किया गया है। पहला चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी तक और तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगा। पहले चरण में 25 प्रतिशत, दूसरे में 20 प्रतिशत और तीसरे में 15 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है। इनको मिलेगा योजना का लाभ एपीआरओ एचके सिंह ने बताया कि नेवर पेड (कभी बिल ना जमा करने वाले) व लांग अनपेड (31 मार्च, 2025 के बाद भुगतान नहीं किया) विद्युत उपभोक्ता इस योजना के पात्र होंगे। दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन और एक किलोवाट के वाणिज्यिक कनेक्शन वाले उपभोक्ता इसकी जद में आते हैं। भुगतान के दिए कई विकल्प अफसरों की मानें तो बकाया बिल भुगतान के तीन प्रमुख विकल्प उपलब्ध हैं। पहला विकल्प एकमुश्त भुगतान का है। दूसरे विकल्प में उपभोक्ता 750 रुपये की मासिक किश्त व तीसरे विकल्प में 500 रुपये की मासिक किश्त से बकाये का भुगतान कर सकता है। 1.85 लाख ने कराया पंजीकरण आंकड़ों की बात की जाए तो 22 दिसंबर तक पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले 11 जोन में तीनों मद में 185223 उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें मेरठ प्रथम जोन में 1170, मेरठ द्वितीय जोन में 17931, गाजियाबाद प्रथम में 461, गाजियाबाद द्वितीय में 6731 और गाजियाबाद तृतीय में 467, बुलंदशहर में 26078, मुजफ्फरनगर में 21922, सहारनपुर में 28501, नोएडा में 7324, मुरादाबाद में 40949 और गजरौला में 33689 उपभोक्ता शामिल हैं। 182.47 करोड़ रुपये की वसूली पहले चरण में 22 दिसंबर तक विद्युत विभाग 11 जोन से 182.47 करोड़ रुपया बकाये के रूप में वसूल चुका है। इनमें मेरठ प्रथम जोन 0.87 करोड़, मेरठ द्वितीय जोन 15.68 करोड़, गाजियाबाद प्रथम 0.24 करोड़, गाजियाबाद द्वितीय 6.95 करोड़, गाजियाबाद तृतीय 0.14 करोड़ रुपये, बुलंदशहर 22.31 करोड़ रुपये, मुजफ्फरनगर 23.23 करोड़ रुपये, सहारनपुर 35.84 करोड़ रुपये, नोएडा 11.90 करोड़ रुपये, मुरादाबाद 36.07 करोड़ रुपये और गजरौला 29.24 करोड़ रुपया बकाये बिल का वसूल चुका है। 11 जोन में 134.29 करोड़ रुपये बकाया पीवीवीएनएल की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो अभी 134.29 करोड़ रुपया बकाये बिल के रूप में शेष है। टॉप पांच की बात की जाए तो पहले नंबर पर 32.66 करोड़ रुपये के साथ सहारनपुर जोन, दूसरे नंबर पर 23.84 करोड़ रुपये के साथ मुरादाबाद जोन, तीसरे नंबर पर 20.41 करोड़ के बकाये के साथ गजरौला, चौथे नंबर पर 16.48 करोड़ रुपये के साथ मुजफ्फरनगर और पांचवें नंबर पर 15.11 करोड़ रुपये के बकाये के साथ बुलंदशहर जोन है।
https://ift.tt/C024i8F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply