बिजनौर के नेशनल हाईवे बैराज रोड पर स्थानीय ग्रामीणों ने अंडरपास और सर्विस रोड के निर्माण की मांग तेज कर दी है। इस संबंध में बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है। सांसद चौहान ने अपने पत्र में बताया कि ग्राम हेमराज कॉलोनी चौराहा वर्तमान में अत्यधिक व्यस्त और खतरनाक है। यह चौराहा धर्मनगरी, घासीवाला, नवलपुर, चांदपुर नौआबाद, खेडकी हेमराज, फरीदपुर काजी, चांदपुर फेरू, काजीवाला, मौठपुर मंडावली, सेवारामपुर, तिवड़ी, नवलपुर बैराज और कोहली फार्म जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का दैनिक मार्ग है। मेरठ पौड़ी हाइवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के कारण किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उनके खेत हाईवे के दूसरी ओर स्थित हैं, जिससे उन्हें लगभग चार किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इससे किसानों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहे हैं, साथ ही उन पर शारीरिक भार भी बढ़ रहा है। ग्रमीणों ने चिंता व्यक्त की कि हाईवे निर्माण के बाद इस चौराहे पर दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाएगी। उन्होंने सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अंडरपास के निर्माण को अत्यंत आवश्यक बताया। जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सांसद ने नहर के पुल से हेमराज कॉलोनी के नाले तक सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड और अंडरपास के निर्माण की मांग का समर्थन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हेमराज कॉलोनी नाले तक सर्विस रोड न होने के कारण उन्हें मुख्य हाईवे पर ही चलना पड़ता है। उन्होंने आशंका जताई है कि फोरलेन बनने के बाद यह समस्या और गंभीर हो जाएगी, जिससे पैदल यात्रियों, विद्यार्थियों, बुजुर्गों और किसानों के लिए खतरा बढ़ेगा। गांववासियों ने बताया कि इस मांग को लेकर 18 अप्रैल 2025 से शांतिपूर्ण धरना चल रहा है। अब तक कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने पर यह मामला केंद्रीय मंत्रालय तक पहुंचाया गया है।
https://ift.tt/e5q0OAd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply