बिजनौर में विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस अभियान के तहत जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 84.45 प्रतिशत गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची से 4 लाख 27 हजार 349 मतदाताओं के नाम काटे जाने की संभावना है। अभियान के दौरान मतदाता सूची में कई विसंगतियां सामने आईं। कुल 72,239 मृत मतदाताओं की पहचान की गई, जबकि 80,481 मतदाता ऐसे पाए गए जो तलाश करने के बावजूद नहीं मिले। इसके अतिरिक्त, 2 लाख 31 हजार 493 मतदाताओं ने अपना निवास स्थान बदल लिया था। जनपद की नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर विधानसभा सीटों पर कुल 27 लाख 50 हजार 319 मतदाता पंजीकृत थे। इन सभी सीटों पर मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य किया गया। गणना प्रपत्रों को पूर्ण कराकर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए 2,980 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रपत्रों की वापसी के लिए निकाय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया। अब तक जनपद में कुल 23 लाख 22 हजार 702 गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर 84.45 प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के दौरान 72,293 मतदाता मृत पाए गए और 2 लाख 23 हजार 493 मतदाताओं ने अपना घर बदल लिया। अंतिम मतदाता सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। विधानसभावार मैपिंग के आंकड़ों के अनुसार, बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 83,380 मतदाताओं की मैपिंग हुई, जबकि नहटौर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 39,422 मतदाताओं की मैपिंग की गई। मैपिंग का प्रतिशत नहटौर में 87.32% और बिजनौर में 78.98% रहा, जो अन्य क्षेत्रों में 83.88% से 86.21% के बीच रहा।
https://ift.tt/qV20x4o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply