बिजनौर। जिले में बीते 24 घंटों के दौरान तीन गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। इनमें दो हत्याएं और एक अज्ञात शव की बरामदगी शामिल है। इन वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस तीनों मामलों की जांच में जुटी है। शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है। हालांकि फिलहाल किसी भी मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में लगातार हुई इन घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पहली घटना- रविवार सुबह नजीबाबाद थाना क्षेत्र में सामने आई। दिल्ली–पौड़ी हाईवे पर जलालाबाद के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खेल निवासी 22 वर्षीय समीर पुत्र दिलशाद के रूप में की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना माना था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में समीर की मौत का कारण गला घोंटना पाया गया। परिजनों के अनुसार, परिवार के सदस्य एक सगाई समारोह में गए हुए थे और समीर बीमारी के कारण घर पर अकेला था। समीर नजीबाबाद कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किसने की, इसे लेकर पुलिस और परिजन दोनों असमंजस में हैं। दूसरी घटना- नजीबाबाद थाना क्षेत्र की है। रविवार देर रात हरिद्वार–काशीपुर हाईवे स्थित बाईपास पर सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। शव की स्थिति देखकर यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ। मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई थी। बताया गया कि रात करीब 8 बजे पुलिस बाईपास पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। शक होने पर पुलिस ने पास ही हाईवे से नीचे एक प्लॉट में तलाशी ली, जहां एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक की पहचान सुरेंद्र (35) पुत्र मदन सिंह निवासी हरचंदपुर, थाना नांगल सोती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र अपने परिवार के साथ देहरादून में रहता था और एक फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीसरी घटना- मंडावली थाना क्षेत्र की है। सोमवार को ग्राम राजगढ़ रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/y2XFZxl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply