बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र से 15 नवंबर को लापता हुईं दो छात्राओं को पुलिस ने 24 दिन बाद लुधियाना से बरामद कर लिया है। बुधवार को उनका मेडिकल कराया गया और गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराने व काउंसलिंग के बाद देर शाम उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। ये छात्राएं शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की निवासी हैं और कक्षा नौवीं व बारहवीं में पढ़ती हैं। 15 नवंबर को स्कूल जाते समय वे लापता हो गई थीं। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं साथ गई थीं। नौवीं की छात्रा के परिजनों ने बेटी के लापता होने में साजिश की आशंका जताई थी। छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस की 32 टीमें पांच राज्यों में सक्रिय थीं। मंगलवार को पुलिस ने दोनों छात्राओं को लुधियाना में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हुए बरामद किया। बरामदगी के बाद बुधवार को दोनों छात्राओं का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। गुरुवार को उनके बयान कोर्ट में दर्ज किए गए। कोर्ट में बयान और न्याय पीठ बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने इस बात की पुष्टि की कि कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
https://ift.tt/QTCnl8X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply