बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित तथा प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक से पहले जिलाधिकारी ने दो पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। चीन में आयोजित एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक विजेता पूर्व सैनिक तरुण कुमार और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांव चौकपुरी के पूर्व सैनिक राहुल जवान को शील्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पिछली बैठक के वे प्रकरण जिनका निस्तारण विभागीय अधिकारियों की व्यस्तता के कारण नहीं हो सका था, उन्हें संबंधित अधिकारियों को पुनः भेजा जाए ताकि उनका समाधान हो सके। उन्होंने भवानीपुर गांव में शहीद स्मारक एवं द्वार बनाने के कार्य में रेलवे द्वारा आपत्ति व्यक्त करने की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। कुछ पूर्व सैनिकों ने खेतों में जंगली जानवरों से नुकसान, वर्षा ऋतु में बरसाती नाले से खेतों के कटाव और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का समुचित लाभ न मिलने की शिकायतें प्रस्तुत कीं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन शिकायतों का निराकरण कराने का निर्देश दिया। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा सड़क, भूमि विवाद, शस्त्र लाइसेंस और अवैध अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गईं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है और सभी शिकायतों का प्रभावी ढंग से तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
https://ift.tt/zQ9erlh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply