बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों और ऑनलाइन कार्य करने वाले दर्जनों लोगों ने सदर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लंबे समय से लंबित पड़े जन्म प्रमाण पत्रों को जल्द जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि बिजनौर में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में बाधाएं आ रही हैं। नागरिकों का आरोप है कि उपजिलाधिकारी न्यायालय से नगर पालिका को जारी होने वाले जन्म प्रमाण पत्रों के आदेश पिछले कुछ समय से रुके हुए हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एसडीएम न्यायालय से आदेश जारी होना आवश्यक है। हालांकि, पिछले महीने से ये आदेश नगर पालिका को नहीं भेजे जा रहे हैं, जिसके कारण सैकड़ों वयस्क आवेदकों के प्रमाण पत्र लंबित पड़े हैं। जन्म प्रमाण पत्र न मिलने के कारण नागरिकों को आधार कार्ड संशोधन, पासपोर्ट बनवाने, पेंशन, विवाह पंजीकरण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चुनावी कार्यों के साथ-साथ जनहित से जुड़े आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि एसडीएम न्यायालय से नगर पालिका को लंबित जन्म प्रमाण पत्रों के आदेश जल्द जारी किए जाएं। इस संबंध में नगर पालिका के एक सभासद ने बताया कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ एसडीएम से मुलाकात की थी। एसडीएम ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर तुफैल अहमद, जितेंद्र राणा, शहाबुद्दीन, शहजाद, आसमा, कलीम, शहवेज और अनस सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/vJla9tR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply