बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से गहन जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजोरी गांव की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बंटी पुत्र मुरारी सिंह के रूप में हुई है। बंटी पिछले 30 सालों से रामलीला जैसे कार्यक्रमों में नाच-गाने का काम करते थे। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। मृतक के भतीजे मोनू कुमार ने अपने चाचा की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की। मोनू ने बताया कि उन्हें चाचा की मौत की सूचना मिली थी। मोनू के अनुसार, उनके चाचा किसी व्यक्ति के साथ काम करते थे और कई सालों से उन्हीं के साथ रह रहे थे। पिछले एक महीने से वह घर नहीं आ रहे थे, जिससे परिवार चिंतित था। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rj0cxGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply