बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिले में दिसंबर 2025 में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय, शासन और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त पत्र के आधार पर यह जानकारी दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, जिला क्रीड़ाधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारियों और सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, जिले में किसी भी स्तर (विद्यालय, महाविद्यालय, संस्थान, क्लब या संघ) पर कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जाएगी। यदि पूर्व में कोई कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, तो उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर प्रतिभागियों और अभिभावकों को सूचित किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ाधिकारी को इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी या प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/WlbV4rE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply