बिजनौर जिले में बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने फसलों को बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। चंदक क्षेत्र के किसानों ने भालू की पोशाक खरीदी है, जिसे पहनकर एक युवक खेतों से बंदरों को भगा रहा है। यह प्रयोग काफी हद तक सफल होता दिख रहा है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले काफी समय से बिजनौर जिले, खासकर चंदक क्षेत्र के गांवों में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे ये बंदर न केवल ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि उनकी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के लगातार हमलों और फसल बर्बादी से तंग आकर, ग्राम चंदोक के युवाओं ने मिलकर पैसे इकट्ठा किए। उन्होंने एक भालू की पोशाक खरीदी, जिसे अब गांव का एक युवक मनीष पहनकर खेतों में घूमता है। मनीष ने बताया कि पेड़ों पर भालू की पोशाक पहने व्यक्ति को देखते ही बंदर दूर भाग जाते हैं। इस पोशाक को देखते ही बंदरों का झुंड डरकर भाग जाता है।युवाओं का यह प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अनूठे प्रयोग से उन्हें बंदरों के उत्पात से काफी हद तक निजात मिली है और वे अपनी फसलों को बचाने में सफल हो रहे हैं।
https://ift.tt/mxykJsB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply