बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में एक युवक ने अपनी मां के परचून के खोखे में आग लगा दी। यह घटना नशे की हालत में गुस्से में आकर अंजाम दी गई। आग लगने से खोखे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में घर पहुंचा था। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने अपनी मां के खोखे में आग लगा दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही कॉलोनी के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक खोखे में रखा परचून का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना के दौरान एक राहगीर ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
https://ift.tt/qlViWhk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply