बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को शादी से पहले और बाद में धमकी भरे पत्र मिले हैं। इन पत्रों के कारण परिवार में दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उत्तराखंड में शादी संपन्न हुई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का विवाह बुधवार को उत्तराखंड के एक शहर में होना तय था। मंगलवार रात को गांव के रास्ते पर कुछ धमकी भरे पत्र मिले। इन पत्रों में बारात ले जाने पर अनहोनी की चेतावनी दी गई थी। इससे घबराकर दूल्हे के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। इसके साथ ही, बारात जाने वाले उत्तराखंड पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई, ताकि रास्ते में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस सुरक्षा के बीच बुधवार को शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। गुरुवार सुबह दुल्हन के साथ बारात गांव लौट आई। हालांकि, गुरुवार रात को गांव के रास्ते में एक और धमकी भरा पत्र मिला, जो शुक्रवार सुबह सामने आया। इस नए पत्र ने दूल्हा पक्ष की चिंता और बढ़ा दी। दूसरे पत्र में एक नाम का उल्लेख करते हुए लिखा गया था, “तुम्हारे घर वालों की समझ में नहीं आया। शादी तो करवा दी सिक्योरिटी लगाकर, लेकिन तुम भूल गए तुमने कितनी बड़ी गलती कर ली। हर समय सिक्योरिटी नहीं होती। ज्यादा से ज्यादा 1 दिन, 10 दिन, 1 माह। जिस दिन भी मिल गया, उसी दिन इसका इलाज हो जाएगा। अगर मौका मिला तो घर में घुसकर मारेंगे तुझे। यह खुली चेतावनी है, कुछ भी कर लो, एक दिन अंजाम जरूर भुगतोगे। चाहे 10 दिन लगे या 6 माह, 1 साल, इसका इलाज जरूर होगा। यह कोई डरावा नहीं दे रहे हैं, तूने बहुत बड़ी गलती कर ली जो तुझे बहुत खतरनाक पड़ेगी।” थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने बताया कि पुलिस सुरक्षा में शादी की रस्में पूरी करा दी गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है और सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे।
https://ift.tt/rxIZLn2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply