DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिजनौर में मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई:बिजनौर सपा कार्यालय में जुटे लोग, मिनट का मौन रखा

बिजनौर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आज पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव धनंजय सिंह यादव द्वारा किया गया। अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन संघर्ष, समर्पण और समाज सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई, जो समाजवाद का मूल आधार है। नेताजी के आदर्श हमें हमेशा समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कॉपी, पेंसिल, मिठाई और फल वितरित किए। बच्चों में इस पहल को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में डॉ. रमेश तोमर, राशिद हुसैन, गजेंद्र सिंह देवल, हाजी दानिश अख्तर, शमशाद अंसारी, प्रभा चौधरी, सतपाल सिंह, मदन सैनी, उमेश कुमार वाल्मीकि, दिनेश चौधरी, दारा सिंह, महमूद कस्सार, बी.के. कश्यप, पंकज बिश्नोई, अख़लाक पप्पू, डॉ. योगेंद्र सिंह, राधा सैनी, मनोज राजपूत, काशिफ खान, शिवकुमार गोस्वामी, श्लोक पवार, एम.आर. पाशा, अफजल उल हक, अशोक गहलोत, शशि वाल्मीकि, क़ासिम कुरैशी, संजय पाल, शेर सिंह भूय्यार, मुकेश यादव, नवीन पवार, सुभाष विश्वकर्मा, डॉ. रोहित चौधरी, चौधरी आदेश, फरमान मोहम्मद, आसिफ सईद अहमद, अब्दुल वहाब, शहजाद अहमद, अबरार मलिक, नफीस अहमद, मानू, आलोक कुमार, रज़ी कुरैशी तथा अहमद ख़िज़र ख़ान सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


https://ift.tt/8kzqcCZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *