बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में ग्राम सिंकरी बुजुर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। पशुपालन विभाग और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा वैज्ञानिकों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में पशुपालकों को निःशुल्क उपचार और वैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कुलपति डॉ. के. के. सिंह और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लोकेश अग्रवाल ने किया। गो-पूजन के बाद ग्राम प्रधान उदयवीर ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने इस आयोजन को ग्रामीण कृषक संस्कृति को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश अग्रवाल ने पशुपालकों को पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना, सेक्सड सीमन और नस्ल सुधार योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के पशु चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमित वर्मा ने पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों, उनके निदान और रोकथाम से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी साझा की, जिसका उद्देश्य पशुधन को स्वस्थ और उत्पादक बनाए रखना था। नहटौर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग चौधरी ने बताया कि मेले में डॉ. अमित वर्मा, डॉ. प्रेम सागर मौर्या, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. अजित कुमार सिंह, डॉ. इशिता, ईशान, डॉ. आशुतोष राय और डॉ. शुभम चौधरी की टीम ने अल्ट्रासाउंड तकनीक का उपयोग कर 200 से अधिक पशुओं में बांझपन, गर्भावस्था और अन्य प्रजनन-संबंधी विकारों की जांच की। इस दौरान निःशुल्क उपचार और दवाएं भी वितरित की गईं। इस शिविर में क्षेत्र के किसानों, जिनमें शिवम् और विपिन त्यागी भी शामिल थे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ उठाया।
https://ift.tt/Ra3NBd1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply