बिजनौर के हीमपुर क्षेत्र में सुल्तानपुर रजवाहा नहर की पटरी अचानक टूट गई। इस घटना के कारण नहर का पानी आसपास के सैकड़ों बीघा खेतों में भर गया, जिससे खड़ी फसलें खराब होने की आशंका है। पटरी टूटने से नहर के ऊपर बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, माड़ी, उल्लेढ़ा, हीमपुर और पुट्ठा सहित कई गाँवों के हजारों बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं। नहर के पानी से मुख्य रूप से गेहूँ और सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचने की संभावना है। नहर टूटने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने तत्काल घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग की टीम मशीनरी और मजदूरों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। विभाग ने तत्काल प्रभाव से टूटी हुई नहर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल नहर पर मरम्मत का कार्य जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
https://ift.tt/Vr9XQT1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply