बिजनौर के धामपुर में रविवार रात एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय कपड़ा व्यापारी सतपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारने के बाद एक रोडवेज बस में जा घुसी। पुलिस ने चालक और कार को हिरासत में ले लिया है। यह घटना धामपुर के एसबीडी कॉलेज के पास रात करीब 8:30 बजे हुई। मृतक सतपाल सिंह पुत्र सरदार मूल सिंह अपनी कपड़ों की दुकान बंद करने और भोजन करने के बाद रोज की तरह टहलने निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया सूचना मिलते ही थाना धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सतपाल सिंह इलाके में एक शांत, मिलनसार और मेहनती व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ZfngizL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply