स्योहारा के ग्राम महमूदपुर के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में अज्ञात युवती का शव मिला। सुबह वाहन चालकों ने शव देखा, जिसके बाद एक ट्रक चालक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ए के श्रीवास्तव और धामपुर के कार्यवाहक सीओ ने भी घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। पुलिस टीम ने शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में तलाश की और संबंधित थानों से भी संपर्क साधा, लेकिन देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह क्षेत्र रात में अक्सर सुनसान रहता है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
https://ift.tt/AH6OCVz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply