बिजनौर में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए किया गया था। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाने वाला ‘वीर बाल दिवस’ सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों, विशेष रूप से छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्भुत वीरता और सर्वोच्च बलिदान को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कैसे मात्र 9 वर्ष और 6 वर्ष की छोटी उम्र में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने मुगल शासकों की क्रूरता का डटकर मुकाबला किया। मुगल सेना ने उन्हें और उनकी दादी माता गुजरी को पकड़ लिया था। उन्हें धर्म त्यागकर इस्लाम स्वीकार करने का लालच दिया गया और धमकाया गया, लेकिन इन वीरों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपने धर्म पर कभी समझौता नहीं करेंगे। आखिरकार, क्रूर मुगल शासक वाजिद खान ने उन्हें जीते जी दीवार में चिनवा दिया, लेकिन उनकी आस्था नहीं डिगी। उन्होंने मौत को गले लगा लिया पर सत्य और धर्म से मुंह नहीं मोड़ा। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डॉ. इंद्रदेव सिंह, पूर्व विधायक सुबोध पाराशर, कमलेश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन त्यागी, महिला आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल, डॉ. बीरबल सिंह, नगरपालिका चेयरमैन नूरपुर सरदार एम.पी. सिंह, चौ. तपराज सिंह देशवाल, राकेश चौधरी, रचना पाल, नरेश भाटी, पूनम गोयल, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, मोनिका यादव, सरदार मलकीत सिंह, रोबिन चौधरी और केशव चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/hDdK7ta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply