बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने देर रात रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। बढ़ती ठंड के बीच उन्होंने यात्रियों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को ठंड से ठिठुरता हुआ न पाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर स्थित रैन-बसेरा और प्लेटफॉर्म पर मुसाफिरों व असहाय लोगों से बातचीत की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें कंबल दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी भी उनके साथ मौजूद थीं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बने रैन-बसेरों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि रैन-बसेरों में ठहरने वाले यात्रियों और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मिलें। किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शहर के स्टेशनों, बस अड्डों और सभी मुख्य चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि रात्रि में कोई असहाय व्यक्ति या यात्री सहायता योग्य पाया जाता है, तो तत्काल उसके रैन-बसेरे में ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में कोई भी लाचार या बेसहारा व्यक्ति ठंड में ठिठुरता हुआ नहीं मिलना चाहिए।
https://ift.tt/coIQumX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply