बिजनौर शहर कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की। यह बैठक बिजनौर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष हुमायूँ बेग ने की और संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी ने किया। बैठक में शहर के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने 14 दिसंबर, 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में बिजनौर शहर से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया। शहर अध्यक्ष हुमायूँ बेग ने बताया कि बिजनौर शहर कांग्रेस कमेटी का लक्ष्य कम से कम 200 से 250 लोगों को दिल्ली रैली में पहुंचाकर शहर की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में पूरी शहर कांग्रेस कमेटी का पूर्ण सहयोग रहेगा। हुमायूँ बेग ने एसआईआर में मजबूती से काम कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ काम करते रहने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुनिबुर्रह्मान का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में बिजनौर शहर अध्यक्ष हुमायूँ बेग, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष/पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी, वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद, जिला सचिव अब्दुल समद आज़द, शहर महासचिव मो० हनीफ, शहर महासचिव जफर हसनैन, गुलसितब एडवोकेट, आसिफ कुरैशी, मो० खालिद, शरीक अली, मो० अहसान, अनिल त्यागी, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मुनिबुर्रह्मान, मो० शरीक, मो० सुजात, अर्जत अली खान, समीर अली, नदीम अहमद, अरबाज अली खान, सलमान अली, नवेद अली उर्फ चांदु, अरफ़ात अली खान, अर्श अली खान, हमज़न शानू, मो० फैज़ और मो० शाहवेज खान सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/VkYOQEd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply