वाराणसी में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2025 में मुरादाबाद मंडल के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 16 से 19 दिसंबर तक पीएम राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में चली इस प्रदर्शनी में मंडल ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। मुरादाबाद मंडल की टीम ने मंडलीय टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर वर्ग में जे.आर. अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद की कक्षा 10 की छात्रा अफीफा ने ‘उभरती हुई प्रौद्योगिकी’ विषय पर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद की रिशिता ने ‘मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग’ विषय पर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अध्यापक संवर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सियाली खद्दर मुरादाबाद के प्रवक्ता मनोज कुमार दिवाकर को ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ विषय पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में ‘जल संरक्षण एवं प्रबंधन’ विषय पर अब्दुस सलाम मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद की छात्रा इफ्फत तनवीर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के विश्वास अग्रवाल, आरुष वर्मा और वंश सागर को राज्य स्तर पर सांत्वना पुरस्कार मिला। टीम की सह प्रभारी के रूप में डायट इस्माइलपुर बिजनौर की प्रवक्ता श्रीमती मेघा शर्मा ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। अन्य सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में आयुषी, पारुल, ध्रुव यादव, कृष्णा तिवारी, नितिन सिंह, रिहान हसन तथा अध्यापक संवर्ग में अर्पित सिंह और सचिन कुमार शर्मा शामिल रहे। राज्य स्तर पर मुरादाबाद मंडल के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/jzWfJvr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply