फतेहपुर | फतेहपुर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय फतेहपुर, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर एवं एकलव्य विद्यालय में गुरुवार को बनवासी विकास आश्रम जामताड़ा की ओर से बाल विवाह रोकथाम विषय पर प्रभात फेरी सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों एवं समुदाय को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूक करने का संदेश दिया गया। झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर में कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा, जहां छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई और केंडल मार्च निकालकर बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया गया। छात्राओं ने पोस्टर व नारों के माध्यम से समाज में बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। संकल्प दोहराया और बच्चों को शिक्षा, जागरूकता एवं अधिकारों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शांति गोपाल महतो, वार्डन रीता कुमारी, ऋतिक कुमार, धर्मराज शर्मा, मनोरंजन कुमार सहित विद्यालय परिवार के मौजूद रहे।
https://ift.tt/j3gDpwX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply