भदोही जिले के औराई विकासखंड के खमरिया में ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया गया और लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में हुआ। इसमें विवाह न करने की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह की सूचना देने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा विशेष रूप से मौजूद रहीं। उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, आनंद मौर्या, शिव शंकर मौर्या और जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बालक और बालिकाओं ने बाल विवाह रोकने का संकल्प लिया और शपथ ग्रहण की।
https://ift.tt/Ohd6oen
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply