अंबेडकरनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन प्री प्राइमरी बाल वाटिका एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी से भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि दस्तावेज सत्यापन के लिए कम मेरिट वाले उम्मीदवारों को बुलाया गया, जबकि उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी गई। गुरुवार को जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्री प्राइमरी बाल वाटिका एजुकेटर भर्ती के लिए आवेदन किया था। कलेक्ट्रेट सभागार में दस्तावेज सत्यापन हो रहा है, लेकिन उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोई जानकारी नहीं मिली। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में उन लोगों को बुलाया गया है जिनकी मेरिट कम है, जबकि योग्य उम्मीदवारों को नजरअंदाज किया गया। अभ्यर्थी प्रियंका ने बताया कि उनकी मेरिट अच्छी है, फिर भी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने मांग की कि दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की मेरिट सूची सार्वजनिक की जाए। अभ्यर्थियों ने यह भी जोर दिया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट के अवरोही क्रम (घटते क्रम) के आधार पर होनी चाहिए, ताकि इसमें पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
https://ift.tt/CqkhT9L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply