बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र स्थित विकपुरवा गांव के निवासी नौमी लाल (पुत्र लक्ष्मण) 55 वर्षीय की गोरखपुर में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। नौमी लाल लगभग आठ दिन पहले मजदूरी के लिए गोरखपुर गए थे। सोमवार शाम को नौमी लाल बाजार से सामान लेने जा रहे थे। बाजार के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नौमी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर नौमी लाल को गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद, मंगलवार सुबह इलाज के दौरान गंभीर चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। मंगलवार रात पोस्टमार्टम के बाद नौमी लाल का शव उनके पैतृक गांव विकपुरवा पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। पूरे गांव में गम का माहौल है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। गोरखपुर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है, साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/IZtEGxU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply