बाराबंकी पुलिस ने साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए आठ अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर 30 दिसंबर 2025 को की गई। साइबर स्वाट, सर्विलांस सेल और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने इन अपराधियों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा एनालिसिस का उपयोग कर इन अपराधियों को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया। ये आरोपी अयोध्या, बागपत, बागेश्वर (उत्तराखंड), लखनऊ और बाराबंकी जिलों के निवासी हैं। इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, फर्जी एग्रीमेंट, जाली जॉइनिंग लेटर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा हैं। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग कॉल सेंटर, OLX और मेटा के फेसबुक व इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर सक्रिय था। वे ऑनलाइन बेटिंग गेम और फर्जी नौकरी के विज्ञापन पोस्ट कर लोगों को ठगते थे। इसके अतिरिक्त, वे खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर कॉल करते थे, पोर्न वीडियो देखने की झूठी धमकियां देते थे और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे तरीकों से साइबर ठगी करते थे। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ठगी की रकम अपने बैंक खातों में मंगवाते थे। एनसीआरपी और समन्वय पोर्टल के माध्यम से उनके खातों की जांच करने पर दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज मिली हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और उन्होंने आम जनता से ऐसे अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
https://ift.tt/2ZrKBC4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply