बाराबंकी के चिनहट-देवा रोड पर बरेठी चौराहे के पास रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बरेठी निवासी रामस्वरूप यादव और उनके पोते आयुष यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आयुष बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक रामस्वरूप यादव और आयुष यादव मूल रूप से गोमतीनगर के गुलाम हुसैन पुरवा, विभूति खंड के निवासी थे। वे फतेहपुर बेलहरा रोड स्थित साईं पीजी कॉलेज में आयुष की परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे। बरेठी चौराहे के पास वापसी के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर पहुंचे। मृतक रामस्वरूप के पुत्र मिथुन यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मृतकों को 108 एंबुलेंस के बजाय एक भारवाहन (लोडर) से अस्पताल भिजवाया। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस लगातार गलत सूचना देती रही कि घायलों को एंबुलेंस से भेजा जा रहा है, जबकि अस्पताल में काफी देर तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। एंबुलेंस की अनुपलब्धता और गलत जानकारी मिलने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम आनंद तिवारी, नगर कोतवाल और सीओ सिटी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया और पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाबा-पोते की एक साथ हुई मौत से बरेठी समेत पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की और नियमित पुलिस निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।
https://ift.tt/C8LSQUI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply