बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। शाहवपुर चौराहे पर एक विवाहित महिला की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतका मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है। वह अपने प्रेमी संदीप कुमार से मिलने मसौली थाना क्षेत्र के शाहवपुर चौराहे स्थित उसके घर आई थी। महिला के विवाहित होने की बात भी सामने आई है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है। मृतका के प्रेमी संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप का कहना है कि महिला देर रात उससे मिलने उसके घर पहुंची थी। इसी दौरान घर के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसके पीछे प्रेम संबंध, पारिवारिक विवाद या कोई अन्य कारण है—इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में दहशत, लोग सहमे रात में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। शाहवपुर चौराहे और आसपास के गांवों में लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपों और बयानों की पुष्टि कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की असल वजह और जिम्मेदार लोगों की स्थिति साफ हो पाएगी।
https://ift.tt/4Vo6uSB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply