बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में कुतलूपुर के पास बुधवार को रोडवेज बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बाराबंकी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। दुर्घटना के कारण करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्षेत्राधिकारी (CO) कनौजिया ने बताया कि बस में सवार चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रोडवेज बस (UP41 BT 7862) फतेहपुर से बाराबंकी की ओर जा रही थी। कुतलूपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फतेहपुर के CO और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हुई थी। हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत है और वे यहां यातायात नियंत्रण व सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।
https://ift.tt/aVhMzDW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply