बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के डड़क्का पुरवा गांव में आयोजित रामलीला के दौरान शनिवार रात विवाद हो गया। नृत्य को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और लाठीचार्ज में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम बंद करा दिया। जानकारी के अनुसार, गांव में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के दरभंगा जिले से आए कलाकार मंचन कर रहे थे। तीसरे दिन राम कलेवा कार्यक्रम के दौरान, कुछ ग्रामीणों ने सखियों की भूमिका निभा रहीं नर्तकियों को पैसे देकर कथित तौर पर आपत्तिजनक गीतों पर नृत्य करने के लिए उकसाया। इसी बात को लेकर अजय वर्मा उर्फ लिप्पू और श्रवण वर्मा के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि, कुछ देर बाद श्रवण वर्मा की ओर से महिलाओं का एक समूह मौके पर पहुंचा और विवाद फिर से शुरू हो गया।
दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक पक्ष की ज्ञानवती और सुंदरलाल वर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं। खून बहने की हालत में दोनों घायलों को एम्बुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर भेजा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि यह रामलीला बिना अनुमति के आयोजित की जा रही थी। पुलिस ने कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Bq5FsPa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply